Phone:
+91 9009422374

Physical address:
​103, Samanvay Nagar, Near Sakshi Hospital, Awadhpuri, Bhopal (M.P.)

श्री 1008 पार्श्वनाथ त्रिकाल चौबीसी दिगंबर जैन मंदिर

समन्वय नगर, अवधपुरी, भोपाल (म.प्र)

अहिंसा परमो धर्मः

संस्थापक

स्व. सुश्री प्रतिमा जैन (1947-2022)

श्री पार्श्वनाथ त्रिकाल चौबीसी जिनालय मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में स्थित है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एवं अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर अवधपुरी क्षेत्र में स्थित है। मंदिर समिति विभिन्न धर्मार्थ और परोपकारी सेवाएं प्रदान करती है जैसे कि डिस्पेंसरी, औषधालय आदि।

मुख्य मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति एवं त्रिकाल चौबीसी की प्रतिमाएं स्थापित है। भगवान पार्श्वनाथ की इस मूर्ति में भगवान वीतराग मुद्रा में है, जो की अपने आप में अत्यंत आकर्षक एवं अनूठी है।

इस मंदिर का निर्माण सन 2010 में सुश्री प्रतिमा जी जैन द्वारा कराया गया। इस प्रतिष्ठित संस्था का उद्देश्य जैन धर्म के अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करना और समाज के हर वर्ग में धार्मिक चेतना का विस्तार करना है।

यह जिनालय जैन धर्म के अनुयायीयों के लिए भगवान की पूजा, दर्शन एवं आराधना का केंद्र है, जहाँ आध्यात्मिक शांति और मार्गदर्शन प्राप्त होता है। यहां आने वाले श्रद्धालु धर्मशाला और जिनालय की सेवाओं का लाभ उठाकर अपनी आस्था को और द्रुण कर सकते हैं।

यहाँ प्रत्येक शनिवार को भक्तामर पाठ का आयोजन होता है, और यह आप सबकी निष्ठा का ही परिणाम है कि यह कार्य कभी भी बाधित नहीं होता।

श्री सुमनकांत जैन

अध्यक्ष, श्री पार्श्वनाथ त्रिकाल चौबीसी धार्मिक समिति

हमारी इस आध्यात्मिक यात्रा में योगदान देकर हमारे साथ जुड़ें और जैन धर्म के महान सिद्धांतों के प्रसार में अपना सहयोग दें। आपका सहयोग न केवल मंदिर और समाज के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह आपको भी आंतरिक शांति और संतोष की प्राप्ति कराएगा।

SOCIAL MEDIA

अनुयायों द्वारा सोशल मीडिया पर साँझा किए गए मंदिर जी के फोटो/वीडियो यहाँ देखें: